आप ने बजाज चेतक का नाम तो सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो अपने घर के बड़ों से जरूर पूछिये क्यूंकि उन्होंने तो इसका नाम सुना ही होगा। ये स्कूटर 90’s के दशक का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर था जो कि पेट्रोल पे चलता था लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों कि डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसका नया इलेक्ट्रिक अवतार Bajaj Chetak Premium ELECTRIC scooter (2024) नाम से भारत में लॉन्च कर दिया है। साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे ₹21,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। चलिए इसके फीचर्स, रेंज, स्पीड आदि चीज़ों के बारे में जानते हैं।
_*मिलेगी और भी शानदार रेंज और टॉप स्पीड*_
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तगड़ी परफॉरमेंस मिलती है बैटरी की बात करें तो वो रहने वाली है 3.2kwh की लिथियम आयन बैटरी। एक सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 126 किलोमीटर की रेंज बड़े ही आसानी से दे देता है। इस स्कूटर के साथ में 4.2 KW मोटर देखने को मिलती है जो की इसकी बैटरी से कनेक्टेड है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घन्टे का समय लगता है।
_*बजाज चेतक प्रीमियम पे मिल रहा है शानदार ऑफर*_
इस स्कूटर में काफी बढ़िया स्पीड देखने को मिलती है जो की आती है करीब 73 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹1,10,000 लेकिन डिस्काउंट ऑफर में आप इसे खरीद सकते हैं ₹21,000 सस्ती कीमत मैं जो कि टोटल बनते हैं मात्र ₹89,000 रुपए। तो कगकर ककप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात।
*_स्कूटर को ले जाओ घर इतने सस्ते EMI प्लान पे*
Bajaj chetak premium इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी सारे मंथली EMI प्लान्स भी देखने को मिलता है जिनमे से जो सबसे बढ़िया है वो है 3,822 रुपए महीने वाला प्लान। अगर हम हम आपको इसके कुछ फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें देखने को मिलता है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक, LED लाइट्स, USB पोर्ट, फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, USB पोर्ट, ट्यूबलेस टायर आदि। ये स्कूटर अब तक के सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है तो इसे खरीदना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।