Crime: रीवा जिले के जबा थाना छेत्र में 9 साल कि छोटी सी बच्ची को गला दबाकर मारडाला। आरोपी की अभी तक पहचान नही हो पाई हैँ। अपराधी कि तलाश जारी हैं मंगलबार कि रात को बच्ची अपने परिवार के साथ और अपने भाई के साथ घर के आँगन में सो रही थी। घर में घुसे अज्ञात ब्यक्ति ने बच्ची के साथ बलात्कार करके। गला घोंटकर छोटी सी बच्ची कि हत्या कर दी। दो बजे रात बच्ची को बुरी हालत में अचेत देखकर उसे अस्पताल ले जाया गया। बहा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया।
प्राइवेट पार्ट में चोट
रीवा के एएसपी विवेक लाल ने बताया है कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट और गला घोटने के निसान मिले है और मामले कि जांच करने के साथ प्रकरण के हर पहलु पर जांच कर रहे हैं।
ये बेहद सरमनाक हरकत हैं।