Crime: पुलिस कि गिरफ्त से दूर हुआ नाबालिग़ से छेड़छाड़ का आरोपी

Crime: उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्यूशन टीचर ने अपनी नाबालिग स्टूडेंट से छेड़छाड़ करने व उसके साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक अटवाल नाम का युवक बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। हाल ही मे उस पर महज 13 साल की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया गया है।

 

गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली इस घटना को बच्ची ने अपने माता-पिता को बताया कि सारे बच्चों के जाने के बाद अभिषेक उसे रोकता हैं और पढ़ाई के बहाने अश्लील हरकतें करने लगता हैं । नाबालिग के परिवार ने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा कर आरोपी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं । सूरजपोल थानाअधिकारी ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है। हम अपराधी के खिलाफ सख्त कार्यबाही करेंगे।

Leave a comment