Work From Home Jobs: इन वेबसाइटों से आप रिमोट वर्क के साथ मोटी कमाई भी कर सकते हैं। आप इन 5 वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी स्किल के हिसाब से रिमोट वर्क पा सकते है।
अगर आप किसी वजह से घर से नौकरी करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आये है वर्क फ्रॉम होम ये अवसर अब आपके लिए बेहद खास हो सकते हैं। असल में कोरोना के बाद से कई कंपनियों ने रिमोट वर्क देना शुरू किया था, जिससे कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देना शुरू किया । अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम करना चाहते है तो आज हम आपको 5 ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है इन वेबसाइट के जरिये आप रिमोट वर्क के साथ साथ मोटी कमाई भी कर सकते हैं। आप इन वेबसाइटस पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी स्किल के हिसाब से रिमोट वर्क पा सकते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ये 5 वेबसाइट हैं:(Work Frome Home Onlione 5 Website)
1. WORKING NOMADS
वर्किंग नोमेड्स वेबसाइट 2014 से कई कंपनियों और संगठनों को उनके रिमोट वर्क के लिए उम्मीदवारों को ढूंढने में काफी मदद करता है। इसके जरिये आप रिमोट job ढूंढ सकते है नोमेड्स करियर के लिए पूरी दुनियाभर में अलग-अलग कई जगहों में इंट्रेस्टिंग और अच्छी कमाई वाली नौकरी पेश करती हैं।
WORKING NOMADS Job पाने के लिए काफ़ी अच्छी वेबसाइट मानी जाती है, जो घर बैठे काम करने वालों के लिए नौकरी ढूंढ़ने में मदद करता है। इस वेबसाइट पर अनेक तरह के पोस्ट के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध रहते हैं, जिसमें लेखन, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजर, ग्राफिक डिजाइन, प्रोडक्ट इंजीनियर और बहुत से पद शामिल होते हैं। अगर आप भी रिमोट वर्क करना पसंद करते हैं तो इस के लिए इस https://www.workingnomads.com/jobs लिंक पर क्लिक करें।
2. REMOTE OK
रिमोट ओके दुनिया भर से नौकरी पाने के लिए इस्तेमाल जाता है, जिस पर लाखों रिमोट कर्मचारी और अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट , वाईसी और स्ट्राइक,जैसी कंपनियों में job पा सकते है।
रिमोट ओके खास तौर पर नौकरिया लिस्टिंग करने वाली बेस्ट वेबसाइट में से एक है, जो आपके लिए रिमोट वर्क नौकरी ढूंढने में मदद करती है। इस वेबसाइट पर विभिन्न तरह के पदों पर नौकरी के अवसर उपलब्ध हैं, जिनमें प्रबंधन, ऑडिटर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर और टेक्निकल लीड भी शामिल हैं। रिमोट वर्क के लिए इस https://remoteok.com/ लिंक पर क्लिक करें।
3. JUST REMOTE.COM
चैट, ईमेल, और वीडियो कॉल के साथ कम्यूनिकेशन करना पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हैं, जिससे एक बटन के क्लिक करने पर दुनिया भर में किसी के साथ भी जुड़ा जा सकता है। JUST REMOTE.COM सभी लोगो को उनकी पसंद की नौकरी ढूंढ रहे लोगो कि मदद करता है और उन्हें इसे कहीं से भी काम करने की सुबिधा उपलब्ध करता है।
JUST REMOTE.COM एक ऐसी वेबसाइट है जो घर बैठे काम करने कि इच्छा रखने वाले लोगों के लिए नौकरी की तलाश करने में काफी मदद करता है। इस वेबसाइट पर कई तरह के पदों पर नौकरी के अवसर उपलब्ध रहते है, जिनमें बैकेंड इंजिनीयर, मैनेजर, राइटर, और मार्केटिंग प्रोग्राम स्पेशलिस्ट जैसे कई सारे पद शामिल होते हैं। रिमोट वर्क के लिए इस https://justremote.co/ लिंक पर क्लिक करें।
4. JOBGETHER
JOBGETHER एक ऐसी वेबसाइट है जो घर बैठे काम करना पसंद करने वाले लोगों के लिए नौकरी की तलाश करने में मदद करती है। इस वेबसाइट पर कई प्रकार के पदों पर नौकरी के अवसर उपलब्ध रहते हैं, जिनमें रिस्क डाटा एनालिस्ट, मैनेजर, और प्रोडक्ट मैनेजर जैसे काफी सारे पद शामिल होते हैं। रिमोट वर्क के लिए इस https://jobgether.com/ लिंक पर क्लिक करें।
5. WEWORKREMOTE
WEWORKREMOTE एक ऐसी वेबसाइट है जो कि घर बैठे काम करने कि ख्वाहिस रखने वाले लोगों के लिए नौकरी की तलाश करने में बहुत मदद करती है इससे आसानी से नौकरी प्राप्त कि जा सकती है । इस वेबसाइट पर इस प्रकार के पदों के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध काफी सारे उपलब्ध हैं, जिनमेंअसिस्टेंट मैनेजर, टेक्निकल लीड, और सर्विस या जनरल मैनेजर जैसे और भी पद शामिल हैं। रिमोट वर्क के लिए इस https://weworkremotely.com/ लिंक पर क्लिक करें।
हम बता दें कि इन वेबसाइटों पर नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए, आपको अपनी योग्यता और अनुभव के बारे में एक प्रोफाइल बनानी होती है । अब जब आप अपनी प्रोफाइल बना लेते हैं, तो आप उन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं जो आपकी पसंद और स्किल के हिसाब से हों अच्छी हो । इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ऑनलाइन कमाने के लिए, आपको धैर्य रखने की अबश्यकता हो सकती है, क्योंकि शुरुआत में काम को समझने में थोड़ा समय लग सकता है।
अगर आपको हमारे द्वारा दी हुई कैसी लगी और आपके मन में कोई सबाल हो , तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते है और आगे भी करते रहेंगे। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया अकॉउंट्स पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए Prakash24 News से जुड़े रहिये ।