Ather 450S: अब हर आदमी खरीदेगा E-Scooter, 155Km की रेंज के साथ लॉन्च हुआ शानदार Electric Scooter…

अगर आप भी एक नई Electric Scooter लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम आने वाली है आज हम आपको इस खबर में Ather 450S Scooter के फीचर्स और परफॉमेंस के बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस ब्लॉग में देने वाले है। इस Scooter को ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसके फीचर्स काफी ज्यादा Advance है अगर आप भी यह स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आईए जानते हैं। इसके फीचर्स कीमत मोटर और रेंज के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है ।

Ather 450S के Features

इस स्कूटर के फीचर्स कि बात करें तो Ather 450S स्कूटर में डिजिटल Instrument कंसोल, Digital स्पीडोमीटर,क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, डिजिटल ट्रिपमीटर, राइडिंग मोड, LED हेडलाइट व टेललाइट, Charging पोर्ट, राइडिंग मोड, LED टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे काफी अच्छे फीचर्स के साथ आ रही हैं।

Ather 450S
Ather 450S

Ather 450S का Charging Time और रेंज

अब इस स्कूटर के चार्जिंग टाइम और रेंज कि बात करें तो Ather 450S का चार्जिंग टाइम 6 hours 36 minutes है और इसे एक बार चार्ज करने पर यह 155 कम तक दौड़ती है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी अच्छी रेंज मिलती है।

Ather 450S की कीमत और मोटर पावर

अब इसकी कीमत और मोटर पावर कि बात करें तो इस शानदार स्कूटर को घर लाने पर यह आपको Rs 1.17 लाख (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर कि पावर 3.3 KW दी गई है।

Leave a comment