Bajaj CNG Bike : क्या यह बाइक लेना रहेगा सेफ? जानिए क्रेस टेस्ट में आये नतीजे!

Bajaj CNG Bike crash test result details in hindi: देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च हो गई, इस बाइक के लॉन्च के बाद से अब लोगों के जहन में ये सवाल आ रहे है कि इस बाइक लेना उनके लिये Safe है या नहीं है। बात यह है कि सीएनजी ज्वलनशील गैस है और इसकी ज्वलनशीलता रेटिंग करीब 5 से 15 प्रतिशत होती है, वहीं, सड़को पर आए दिन खबरें आती रहती सीएनजी गाड़ियों में आग लग जाती है।

बजाज कंपनी के अनुसार इस बाइक को पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है। कंपनी ने बताया है कि बाइक का दो बार क्रैश टेस्ट किया जा चुका है जिसमें बजाज ने बताया कि इसके सीएनजी सिलेंडर में कोई भी नुकसान नहीं हुआ था। पहली बार में इसका नुकसान न होने पर दूसरी बार फिर से ट्रक के साथ इसका टेस्ट किया गया , इसके बाद भी भी सिलेंडर को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही इसमें से गैस लीक हुई। इस प्रकार ये बाइक राइडर के लिए सेफ मानी गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक के ब्रेक, टायर, स्पीड समेत इसके साथ करीब 11 टेस्ट किए गए हैं। जिसमे यह बाइक बेस्ट साबित हुई है।

Bajaj CNG Bike कि सीट के नीचे 2 किलो का लंबा सीएनजी सिलेंडर

Bajaj CNG Bike में सीएनजी सिलेंडर बाइक कि सीट के नीचे दिया गया है जो कि 2 किलो का है । साथ ही इसके सीट के आगे 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। कंपनी का दावा के अनुसार ये लॉन्ग रूट बाइक है, ये बाइक न्यू जनरेशन बाइक पेट्रोल पर करीब 117 किलोमीटर और CNG पर लगभग 213 किलोमीटर तक की शानदार ड्राइविग रेंज ये बाइक काफी आसानी से निकाल लेगी। अभी फिलहाल में इस बाइक कि शुरुआत में मुंबई और गुजरात में इस बाइक कि बिक्री होगी, इसके बाद दिल्ली में , फिर यूपी और इसके बाद अन्य राज्यों में इस बाइक को सेल करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Bajaj CNG Bike के अंदर 125 CC का High Power इंजन 

Bajaj CNG Bike में शानदार परफॉरमेंस बाला 125CC का हाई पावर इंजन दिया गया है। ये बाइक हाई पिकअप के लिए 9.5 PS की Power और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इस बाइक कि स्पीड काफी हाई स्पीड है, जो सड़क पर चलने के बाद मैक्सिमम 93.4 kmph की जबर्दस्त टॉप स्पीड देती है। इस बाइक कि सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें लगभग 17 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं, जो इस बाइक कि लुक्स को और भी बढ़ाते हैं। इस बाइक का बेस मॉडल 95000 रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्ध होगा । फिलहाल में ये बाइक तीनो वेरिएंट में पेश की गई है, लेकिन इसका टॉप मॉडल Freedom 125 Disc LED 1.10 लाख रुपये में एक्स शोरूम और मिड वेरिएंट Freedom 125 Drum LED 1.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध कराया जायेगा।

 

Leave a comment