CBSE Board 10th Result 2024 Date : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जल्द ही सीबीएसई बोर्ड जारी करने वाला है। सीबीएसई बोर्ड की ओर से अभी तक पिछले साल सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था और 10 वीं व 12 वीं दोनों क्लास का परिणाम एक ही दिन जारी हुआ था।
इन वेबसाइट पर जारी होंगे परिणाम
इस साल भी बताया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है वे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट को लेकर जारी कि गई अपडेट देख सकते हैं और जिस दिन रिजल्ट जारी किया जायेगा उस दिन रिजल्ट भी इसी वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसके अलावा अन्य वेबसाइट भी हैं जहां पर परिणाम जारी किए जाते है । जिनमे results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in शामिल है।
कब हुए थे एग्जाम?
हम आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गईं थीं। जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की गई थीं। दोनों ही कछाओं कि परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में यानी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित कि गई थी ।
39 लाख स्टूडेंट्स हुए एग्जाम शामिल
बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 राज्यों के कुल 39 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। राजधानी दिल्ली के लगभग 5.80 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 2024 कि परीक्षा में भाग लिया था । बता दें ये परीक्षाएं देश के 877 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में टॉप आने वाले छात्रों के लिए मेरिट सूची की घोषणा करने वाली परंपरा को बंद करने का फैसला लिया था। जिससे छात्रों के बीच “अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा” कम हो सके।