Crime: श्री गंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से दिल दहला देने वाली शर्मनाक खबर सामने आ रही है। एक सास ने अपनी ही बहू के साथ गैंगरेप करवा दिया । रेप करने वालों को सास घर बुलाया और उसके बाद उन्हें अपनी ही बहू के कमरे में भेज दिया।
सास घर के बाहर पहरा देती रही। इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताना सास को ऐसी धमकी देकर दोनों आरोपी फरार हो गए। लेकिन कुछ दिन के बाद पीड़ित महिला के पति को इसका पता लगा तो अब महिला के पति ने आरोपियों के खिलाफ इस मामले जिले के पदमपुर थाने में केस दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने गोपी राम बिश्नोई और परमजीत समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Crime:ये था मामला
पदमपुर पुलिस अधिकारी ने बताया है कि थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव कि में रहने वाली 55 साल की महिला का गांव के ही गोपी राम और परमजीत के साथ पहले से अवैध संबंध हैं । कुछ दिनों पहले महिला के बेटे की शादी हुई थी। लेकिन शादी के 2 साल होने के बाद भी बहू को कोई बच्चा नहीं हो रहा था। उधर परमजीत और गोपी राम बुजुर्ग महिला की बहू पर गंदी नजरे रखते थे। बहू को पहले से पता था की सास के इन दोनों से अवैध संबंध है। सास ने बहु को धमका के रखा था कि अगर वो परिवार के किसी अन्य लोगों को इस बारे में बताएगी तो अंजाम बुरा होगा।
बच्चों को लेकर हुआ झगड़ा
3 दिन पहले सास और बहू के बीच बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ था । इस झगड़े में सास ने बहू को धमकाया और कहा कि तेरा इलाज अब में खुद करुंगी। इसके बाद सास ने परमजीत और गोपी राम को घर में बुलाया। उस समय बहू कमरे में आराम कर रही थी। सास ने उन दोनों को अंदर भेज दिया। बहु चीखती चिल्लाती रही और खुद बाहर पहरा दे रही थी । बहू से गैंगरेप करने के बाद उन दोनों आरोपियों ने बहू को धमकाया कि अगर इस बारे में किसी को बताया भी तो पति की हत्या कर दी जाएगी ।
घर आया पति तो पत्नी ने बताई पूरी कहानी
पति काम पर से लौटा तो बहू ने इस बारे में पूरी जानकारी अपने पति को बताई और अब पति ने पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया है । वे दोनों आरोपी अभी फरार है। सास का भी नाम रिपोर्ट इस में दर्ज करा दिया गया है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाएगी।