नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – UG 2024 (CUET UG 2024) के आवेदांत मे बदलाब करने के लिये सुधार विंडो आज (6 अप्रैल) को खुल गई है।
CUET UG 2024 correction window: अगर आप भी अपने आवेदन मे बदलाव करना चाहते हे तो NTA CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं अपने एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और दिए गए सुरक्षा पिन का उपयोग करके खाते में अपने लॉगिन करें। इसके बाद एक बार जब आपका आवेदन पत्र खुल जाए, तो सभी विवरण अच्छी तरह से जाँच ले अब वह विवरण संपादित करें जिसे आप बदलना चाहते हैं।अपना आवेदन पत्र दोबारा जांचें अब अगर आप अपने परिवर्तनों के बारे में आश्वस्त हो गये हैँ तो सबमिट पर क्लिक कर दें। अब पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.