सीरीज ‘Heeramandi’ का दूसरा गाना सामने आ
गया है. इसका नाम ‘Tilasmi Bahein’ है. इस गाने में Sonakshi Sinha के किरदार फरीदन की कातिलाना अदाएं देखकर आप अपना दिल जरूर हार बैठेंगे.
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड सिरिज ‘हीरामंडी’ का दूसरा गाना सामने आ गया है. इसका नाम ‘तिलस्मी बाहें’ है. गाने के वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपने सबसे आकर्षक अवतार में दिख रही हैं. यह बहुत ही खूबसूरत गाना है, साथ ही ‘हीरामंडी’ से रिलिज किया जाने वाला यह सबसे बड़ा गाना है.
रिलीज हुआ हीरामंडी का दूसरा गाना:अपने शानदार और अंदाज के लिए जाने जाने वाले Sanjay Leela Bhansali इस ट्रैक के साथ एक नए आयाम को सामने लाते हैं. एक जोशीला कंपोजिशन जो की एनर्जी और रिदम के साथ धड़क रहा है. इस तरह से भंसाली म्यूजिक स्टोरी टेलिंग की दुनिया में एक नया बेंचमार्क सेट कर रहे हैं. इस गाने के दिल में Sonakshi Sinha हैं, इंकी केयरफ्री स्पिरिट और आकर्षक करने वाला अंदाज़ दर्शकों को अपनी तरफ खींचता है.
सोनाक्षी सिन्हा के लिए यह गाना अब तक का उनका बहुत ही महत्वपूर्ण सिंगल सॉन्ग माना जा रहा है. इसमें वह अपने फरीदन के किरदार की खूबसूरती से सभी दर्सको पर अपना जादू चला रही हैं, जो गाने के बाद भी सभी दर्सको पर बना रहेगा. ‘तिलस्मी बाहें में सोनाक्षी ने फरीदन की नही बांधे जाने वाली आजादी को उनकी शानदार खूबसूरती के द्वारा दर्शाया है. गाने में सिर्फ लोगों को सोनाक्षी की खूबसूरती ही देखने को नहीं मिलने वाली है बल्कि इस्मे मौजूद दृश्य भी बेहद आकर्षक है.