*Hero Electric Optima Scooter की कीमत में हुई गिराबट ₹23,000 की कटौती !*

Hero Electric Optima Scooter: अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने कि सोच रहे है तो आज हम आपके एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने बाले है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आपकी जेब पर हल्का पड़ेगा इसके आलावा साथ में इसे चलाने में भी ज्यादा खर्चा नहीं लगेगा। हम जिस स्कूटर कि बात कर रहे उसका नाम है Hero Electric Optima स्कूटर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च हुए वैसे तो काफी समय हो चुका है लेकिन जब ये स्कूटर लॉन्च हुई थी उस वक़्त इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी जिसके कारण लोग इसे खरीदने के बारे में दस बार सोचते थे लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने कि जरुरत नहीं है कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पे ₹23,000 की गिरावट करके इसे एक बजट फ्रेंडली स्कूटर बना दिया है।

Hero Electric Optima Scooter
Hero Electric Optima Scooter

 _*Hero Electric Optima Scooter में मिलेगी तगड़ी रेंज*_

क्या आप भी तलाश कर रहे थे एक ऐसे ही किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो कि सिंगल चार्ज में बढ़िया रेंज दे सके तो आज आपका इंतज़ार ख़तम हो चुका है क्यूंकि अब हीरो कंपनी के द्वारा लॉन्च किये गए इस Hero Electric Optima स्कूटर में एक बार चार्ज करने में मिलती है 135 किलोमीटर की रेंज और इसके आलावा इसकी बैटरी को भी  चार्ज होने में केवल 2 से 3 घंटे का समय लगता है। और आपकी सुविधा की लिए बैटरी पे 4 साल की वारंटी भी उपल्बध कराई जाती है।

 

 _*मिलेगी 55 Kmph की टॉप स्पीड*_

वहीँ बात करें Hero Optima Electric Scooter की बैटरी से कनेक्टेड BLDC मोटर की तो ये देती है 1.2 kW का आउटपुट जो कि इस स्कूटर को 55 किलोमीटर प्रति घंटा की सुपर स्पीड प्रोवाइड कराने के सक्षम है। इसके कलर कि बात करें तो इस स्कूटर को अभी दो कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जो है मैरून और नीला रंग। और जब हमने कुछ ऐसे लोगो से बात करी जो यह स्कूटर खरीद कर चला रहे है तो उन्होंने बताया की वैसे तो ये स्कूटर बढ़िया रेंज दे देता है लेकिन जितनी टॉप स्पीड बताई गयी है उसे थोड़ी से कम देखने को मिलती है।

 

 _*स्कूटर पे मिलेंगे सस्ते EMI प्लान और कीमत में हुई है कटौती*_

Hero Electric Optima Scooter के आगे वाले टायर में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पिछले वाले टायर में ड्यूल शॉक अब्सॉर्बर्स लगाए गए हैं। ब्रेक्स की बात करें तो दोनों टायर में ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं और वैसे भी इतनी कुछ ज्यादा स्पीड भी नहीं है इसकी जो डिस्क ब्रेक की जरूरत पड़े इसीलिए ड्रम ब्रेक्स ही काफी है। इस स्कूटर पे ₹3,206 प्रति महीने का EMI प्लान भी प्रोवाइड कराया जाता है। वैसे तो इसकी कीमत है ₹1 लाख 30 हज़ार रुपए लेकिन ऑफर लगने के बाद से इस स्कूटर कि कीमत काफ़ी कम रखी गयी है। अब इसकी कीमत 1 लाख 7 हजार रूपए है।

Leave a comment